जिस तरह से घर बनाने के लिए एक प्लाट की ज़रूरत होती है वैसे ही ही एक वेबसाइट के लिए वेब स्पेस (web space) की आवश्यकता होती है। इस लेख में आप जानेंगे की सबसे अच्छा और सस्ता (Best Web Hosting ) कौन सा है ?
सबसे अच्छा और सस्ता वेब होस्टिंग (Best Web Hosting) और साथ में FREE Domain
अगर आप को ब्लॉग बनाना या वेबसाइट बनाना सीखना है तो सबसे बेहतर जो वेब होस्टिंग होती है वो है शेयर्ड होस्टिंग (shared Hosting). शेयर्ड होस्टिंग का मतलब ये नहीं की आप front end पर होस्टिंग शेयर करेंगे। बल्कि back end पर रिसोर्स को शेयर किया जाता है। इसलिए shared hosting थोड़ी सस्ती होती है।
जब भी आप कोई होस्टिंग खरीद रहे हो तो इन बातों का ध्यान ज़रूर दें :
-
- Free Domain, SSL और अनलिमिटेड फ़ीचर्स: जब आप डोमेन अलग से खरीदते हैं तो उसके लिए ₹500 से ₹ 1000 देने पद सकते हैं। वेब होस्टिंग कम्पनीज वैसा चुने जो फ्री डोमिन और SSL सेवा देता हो।
-
- Server Location: अगर आप ने सिर्फ इंडियन विज़िटर्स को टारगेट किया है या आप का वेबसाइट सिर्फ इंडियन लोगो के लिए है तो Hosting Server का location इंडियन ही होना चाहिए।
-
- Office location: हम भारतीय इस चीज़ में विश्वाश करते हैं की जहाँ से भी हम कुछ ख़रीदे उसका एक ऑफिस होना चाहिए जहाँ हम मिल सके या चीज़ो को परख सके। लेकिन वेब होस्टिंग खरीदने के लिए ऑफिस लोकेशन ज़्यादा मायने नहीं रखते। वेब सर्वर या उस से सम्बंधित किसी सवाल का जवाब या सहायता अपने भाषा में फ़ोन पर मिल सके।
-
- Customer Service: वेब होस्टिंग उसी कंपनी से ले जिसका कस्टमर सर्विस अच्छा हो। बहुत कम कम्पनीज है जो फ़ोन पर सहायता देती है और वो भी अपनी हिंदी भाषा में।
-
- Refund Policy: हर कंपनी अपने आप को बेहतर बताती है लेकिन ऐसा होता नहीं। जब कोई वेब होस्टिंग खरीद कर थोड़े दिन विश्लेषण करते हैं तब पता चलता है की कितना अच्छा है बुरा। अगर होस्टिंग अच्छी नहीं है तोह रिफंड करने का option भी होना चाहिए। ज़्यादातर वेब हॉस्टिनिंग कम्पनीज 30 दिनों का refund पालिसी रखती है। इन 30 दिनों में , अगर सर्विस अच्छी नहीं लगी तो पूरा रेडुन्ड ले सकते हैं।
1 . Bluehost India
अगर आप को ब्लॉग बनाना या वेबसाइट बनाना सीखना है तो इस से अच्छा वेब होस्टिंग कहीं नहीं मिलेगा। इस वेब होस्टिंग के साथ-साथ आप को फ्री डोमेन (Free Domain ) भी बहुत ही कम दाम में मिलता है। ऑफर लेने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें ।
Bluehost India के अच्छे Features.
Bluehost India बहुत पुरानी कंपनी है है जो वेब होस्टिंग एंड डोमेन बुकिंग में एक अच्छा नाम है। जिसे WordPress.org आधिकारिक रूप से Bluehost को recommend करती है।
WordPress प्लेटफार्म दुनिया की सबसे फेमस CMS प्लेटफार्म है। इस की लोकप्रियता इसी बात से लगा सकते हैं की दुनिया में हर दिन 500 से ज्यादा वेबसाइट WordPress पर बनाई जाती है और दुनिया की 60 प्रतिशत लोकप्रिय वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बनाई गई है।
Bluehost India की ये साडी खुबिया है –
- Recommeded by WordPress.org
- Free Domain
- Free SSL
- Free Premium CDN
- Indian Server
- 24/7 customer service (voice & chat)